Tuesday, July 21, 2009

पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम की सरासर बेइज्जती ! शर्म करो... शर्म !

यह वास्तव में शर्मनाक है। इस ख़बर को सुनकर किसी भी हिन्दुस्तानी का सिर शर्म से झुक जाएगा। हैरत भी होगी और गुस्सा भी आएगा। दिल्ली के इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर जो कुछ हुआ, शायद ही पहले कभी हुआ हो। IGI एयरपोर्ट पर सरेआम पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद का अपमान हुआ। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा जांच के नाम पर कलाम साहब के जूते उतरवा दिए गए। वाकया उस वक़्त का है जब मिसाइल मैन डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद एक सरकारी यात्रा पर नेवार्क जा रहे थे। लेकिन हवाई यात्रा से पहले ही दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उन्हें सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा। अमेरिका की कांटिनेंटल एयरलाइन्स के कर्मचारियों ने पूर्व राष्ट्रपति को कतार में आने को कहा और एक आम आदमी जैसा सलूक किया। सुरक्षा जांच के नाम पर न सिर्फ़ उनके बैग, पर्स और मोबाइल की जांच की गई, बल्कि सरेआम उनके जूते भी उतरवा लिए गए। गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान वहाँ मौजूद प्रोटोकॉल अधिकारी की भी नहीं सुनी गई। एयरलाइन्स के सिक्योरिटी अफसरों ने VIP प्रोटोकॉल को ताक में रख दिया, जिसके तहत राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति जैसी कई बड़ी हस्तियों को ऐसी सुरक्षा जाँच से नहीं गुज़रना पड़ता। जो कुछ हुआ वो शर्मनाक ही नहीं, कई अहम सवाल भी खड़े करता है। डॉक्टर अब्दुल कलाम जैसी हस्ती के साथ ऐसा बर्ताव क्यों ? वीआईपी प्रोटोकॉल की धज्जियाँ क्यों उड़ाई गई ? और सबसे बड़ा सवाल ये कि अपनी धरती पर ही एक पूर्व राष्ट्रपति के साथ ये सब हुआ और एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी मूक दर्शक बनकर देखते रहे ? क्या ये चुल्लू भर पानी में डूब मरने वाली बात नहीं है ?

6 comments:

राजीव तनेजा said...

शर्मनाक

संजय बेंगाणी said...

कलाम में और वड़ेरा में फर्क है, आप समझते क्यों नहीं?

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

अमरीकियों को आज सबसे बड़ी डरपोक कौम होने का गौरव कोई यूं ही नहीं मिल गया.

ब्राज़ील को सलाम निसने सबसे पहले यं काम किया कि उनके यहां आने वाले हर अमरीकी के हाथ का छापा स्याही में लेना शुरू किया.

क्या अभी भी उम्मीद करनी चाहिए कि हमारे नेता अमरीकियों के आगे लेटकर दंडवत करना बंद करेंगे ?

वीरेन्द्र जैन said...

अमर्रीकी गुलामी जो न कराये वो थोडा है . इन दिनों पूरा भारत देश हिलेरी के चरणों में पडा हुआ है

रंजीत/ Ranjit said...

bhai, sharma to tab hogee jab aatma jinda hogee maree aur bikee aatma walon ko kisi baat par sharm nahin hoti

Sudhir (सुधीर) said...

शर्मनाक घटना...देश-गरिमा को ठेस पहुचाने वाली इस घटना इस जितनी भी भर्त्सना की जाये कम हैं